होडल, डोरीलाल गोला होडल नगर परिषद के अधिकारियों ने गुरूवार को शहर में से अतिक्रमण अभियान चलाकर दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे कर रखे अतिक्रमण को ढहाया। परिषद के अधिकारियों ने यहां लगभग द
दर्जन दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके चालान भी किए। परिषद की इस कार्यवाही के उनके साथ पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारी मौजूद थे। परिषद की इस कार्यवाही से पुरानी जीटी रोड के दुकानदारों में हडकंप मचा हुआ है। शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन होडल के मैन बाजार, गढिया बाजार व सर्राफा बाजार के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे कर रखे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू करेगा। दुकानदारों के खिलाफ परिषद का यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण पर पूरी तरह से अंकुश ना लगा दें। होडन नगर परिषद के अधिकारियों को दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों के आगे छप्पड व सामान लगाकर अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थी जिसके कारण यहां आए दिन यातायात जाम की स्थिती बनी रहती थी। परिषद के अधिकारियों द्वारा बार-बार दुकानदारों को चेतावनी देने के बावजूद भी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे थे। गुरूवार को नगर परिषद के सैकेट्री, बीआई, जेई व अन्य अधिकारी दर्जनों पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मचारियों को साथ लेकर पुरानी जीटी रोड स्थित दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू कर दिया। परिषद के अधिकारियों ने अभियान की शुरूआत गोयल नर्सिंग होम चौक से शुरू की और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जगजीवन राम चौक पर पहुंच गए। यहां अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की दुकानों के आगे रखे सामान को जप्त कर लिया और दुकानों के आगे लगे छप्पड को ढहा दिया। परिषद के अधिकारियों ने यहां विरोध करने वाले लगभग दो दर्जनों दुकानदारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते उनके चालान किए। यहां नगर परिषद के जेई कृष्ण गोपाल ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शहर के मैन बाजार, गढिया बाजार, सर्राफा बाजार, गांधी चौक में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर दुकानदारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। नगर परिषद के इस अभियान से शहर के पुरानी जीटी रोड के दुकानदारों में हडकंप मचा हुआ है।
Comments