सनराइज स्पोर्ट्स इंडिया के खिलाड़ियों ने राजस्थान में जाकर 8 मेडल जीते

Khoji NCR
2022-01-13 14:13:56

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। मेवात के बच्चों ने इंटर स्टेट राजस्थान टूर्नामेंट अलवर में भाग लिया और वहां पर ना केवल पार्टिसिपेट किया बल्कि उन्होंने अपने लोहा भी बनवाया वहां पर 14 खिलाड़ियों

ने बैडमिंटन की अलग-अलग श्रेणी में भाग लिया। वहां पर 8 बच्चों ने मेडल अर्जित किया है। इनमे मनु यू-10 गोल्ड, यू -13 में सिल्वर मेडल प्राप्त किया और अरबाज यू-15 में सिल्वर, रुखसाना यू-17 3rd , डबल में यू-17 ल़डकियों में रौनक व मुस्कान ने सिल्वर और यू-17 लड़कों में सेहरून व दिलशान न सिल्वर मेडल प्राप्त किया। रविंद्र कुमार प्रोग्राम ऑफिसर ने बताया कि सनराइज स्पोर्ट्स इंडिया में एसआरएफ फाउंडेशन की मदद से 23 स्कूलों में बैडमिंटन का प्रोग्राम चल रहा है। जिसके द्वारा यह प्रतिभाएं हमारी स्टेट और नेशनल लेवल अपना दमख़म दिखा रहीं हैं| और हमारा मकसद ओलंपिक और नेशनल गेम में मेडल किस तरह से प्राप्त करें ओर मेवात की प्रतिभाओं को आगे निकालना है।

Comments


Upcoming News