दर्जनभर से अधिक सडक़ हादसों के मामलों को सुलझा चुकी है पुलिस की एक्सीडेंट रिस्पांस टीम। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । जिला पुलिस ने थाना क्षेत्र में होने वाले सडक़ हादसों मैं जनता की मद
गार के रूप में एक्सीडेंट रिस्पांस टीम मददगार साबित होगी। सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यहां तैनात की गई पुलिस की यह टीम लोगों की सहायता करने के साथ ही उनके लिए मददगार भी बनेगी।एक्सीडेंट रिस्पांस टीम काल मिलते ही तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचेगी। उक्त बातें फिरोजपुर झिरका उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने गुरुवार को स्थानीय लघु सचिवालय में एक्सीडेंट रिस्पांस टीम के अलावा थाना प्रबंधक और सिटी चौकी प्रभारी के साथ मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं । उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना प्रतिक्रिया दल दुर्घटना पीडि़तों को समय पर सहायता के साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार देने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक्सीडेंट रिस्पांस टीम काल मिलते ही तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचेगी और पीडि़तों की सहयता करेगी। पुलिस विभाग द्वारा फिरोजपुर झिरका में तैनात की गई यह टीम दुर्घटना को अंजाम देने वाले जिम्मेदार वाहनों की पहचान ही नहीं करेगी बल्कि दुर्घटना पीडि़तों को समय पर इलाज भी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएगी। डीएसपी ने बताया कि अकसर होने वाली दुर्घटनाओं में आरोपित की पहचान व ड्राइवर बदल दिए जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पुलिस उसी व्यक्ति को पकड़ेगी जो दुर्घटना के लिए जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा यह टीम दुर्घटना के दौरान जरुरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के साथ दुर्घटनास्थल का गूगल मेपिंग भी करेगी। टीम से संपर्क के लिए पीडि़तों को 112 पर काल करनी होगी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षो से हमारे क्षेत्र में सडक़ दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। निश्चित ही यह चिंता का विषय है। सडक़ हादसों पर अंकुश लगाने के लिए हमें सडक़ पर चलते यातायात नियमों का पालन करना होगा। इस मौके पर थाना प्रबंधक अरविंद कुमार, सिटी चौकी प्रभारी सुभाष चंद, एक्सीडेंट रिस्पांस टीम के प्रभारी एएसआई अजय कुमार व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Comments