तावडू, 13 जनवरी (दिनेश कुमार): शहर थाने में गुरूवार को डीएसपी सुरेंद्र सिंह व एसडीएम सुरेंद्र पाल ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों की एक बैठक ली। बैठक में पुलिस व पब्लिक कोर्डिनेशन कमेटी के गठन तथा क
विड नियमों की पालना के बारे में चर्चा की गई। वहीं बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर उनके समाधान का आश्वासन भी दिया गया। एसडीएम सुरेंद्र पाल व डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से क्षेत्रवासियों को लोहरी व नर्ववर्ष की बधाई दी। वहीं उन्होंने कोविड महामारी के चलते सावधानी बरतने व कोविड नियमों का पालन करने की बात कही। वहीं बैठक में शहर से अतिक्रमण हटाने व सप्ताहिक अवकाश तथा स्वच्छता और वैक्सीनेशन आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम सुरेन्द्र पाल ने कहा कि क्रप्शन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। यदि कोई क्रप्शन में लिप्त मिला और उसकी शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। इस बैठक में नगरपालिका चेयरपर्सन पति आशीष गर्ग, भाजपा नेता राजकुमार मित्तल, ब्ला समिति चेयरमैन नरेश कुमार यादव, रेडीमेड गारमेंटस यूनियन प्रधान योगेन्द्र गर्ग, सुनील जिंदल, राव रोहताश यादव, नरेन्द्र टोकस, नरेश ढल्ल, पूर्व विधायक शहीदा खान, जैकम आदि मौजूद थे।
Comments