इलाका में शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटियों का गठन।

Khoji NCR
2022-01-13 13:58:06

डीएसपी ने पीस कमेटी के साथ की बैठक पुन्हाना, कृष्ण आर्य इलाके में शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस विभाग मेवात ने जिला, उपमंडल और थाना स्तर पर पीस कमेटियों का गठन किया है। बृहस्पतिवार को पुन्हा

ा के डीएसपी शमशेर सिंह ने उपमंडल स्तरीय पीस कमेटी के साथ बैठक कर उनको दिशानिर्देश दिए। वहीं कमेटी के सदस्यों से सुझाव भी मांगे। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि इलाके में शांति बनाये रखने के मकसद से उच्च अधिकारियों के आदेश पर जिला, उपमंडल और थाना स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इलाके में सभी समुदायों के बीच आपसी भाईचारा कायम रहे। अगर कभी भी इलाके में कोई ऐसी घटना घटे, जिससे शांति भंग होने का खतरा है तो कमेटी के सदस्य प्रसाशन, पुलिस और इलाके के लोगो के बीच आपसी तालमेल बनाकर शांति बनाने में सहयोग करने में अहम भूमिका निभायेगें। उन्होने बताया कि कमेटी में मोलवी, पंडित, विधायक, पूर्व में चुनाव लड चुके राजनेता, पूर्व विधायक, इलाके के चौधरी और सामाजिक लोगों को लिया गया है। इस अवसर पर हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन औरंगजेब, भाजपा नेता जसवंत गोयल, निगरानी कमेटी के चेयरमैन धर्मेंद्र सोनी, समाजसेवी श्यामसुंदर सिंगला, सुभाष भारद्वाज सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

Comments


Upcoming News