पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर मौके से भागा क्लीनिक संचालक हथीन/माथुर : सीएम विंडो पर मिली शिकायत के बाद हथीन के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ विजय कुमार ने पुलिस को साथ लेकर बूराका रोड स्थ
त एक निजी क्लीनिक पर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस टीम को देखते ही मौके से क्लीनिक संचालक फरार हो गया। छापामार दस्ते ने क्लिनिक का निरीक्षण किया। मौके से कुछ दवाई एवं इंजेक्शन लगाने वाली सिरिंज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह कार्यवाही छांयसा गांव के निवासी नासिर की शिकायत पर की गई है। नासिर ने सीएम विंडो पर शिकायत की है कि 20 सितम्बर को वह अपनी 9 माह की बच्ची अनम को बुखार आने पर सम्बन्धित क्लिनिक संचालक डॉक्टर के पास लेकर आया। शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि सम्बन्धित कथित डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया। उसकी बच्ची की इंजेक्शन लगते ही मौत हो गई। उसका आरोप है कि कथित डॉक्टर ने गफलत एवं लापरवाही से इंजेक्शन लगाया। जिससे उसकी बच्ची की मौत हो गई। सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी। सम्बन्धित डॉक्टर से इलाज प्रक्रिया, उसके क्लीनिक की स्वीकृति एवं मेडिकल शिक्षा के बारे में पता करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Comments