योजना के तहत 50 फीसदी से अधिक अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को शामिल किया जाता है पहले से ही निर्धारित 14 विकास कार्यों के लिए बैठक में रखे मामले नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ प्रधानम
त्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला के गांव उच्चत व मित्रपुरा में सर्वांगीण विकास के लिए अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाना सुनिश्चित करें। इस योजना के तहत 50 फीसदी से अधिक अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को शामिल किया जाता है। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने आज लघु सचिवालय में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना कन्वर्जेंस समिति की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने फील्ड स्टाफ को एक्टिव करें तथा दोनों ही गांव में विकास कार्य करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे अपनी अंतरिम रिपोर्ट अनुसार काम करवाना शुरू करें। उन्होंने कहा कि जिस समय ग्राम पंचायतें थी उस दौरान ग्राम पंचायत की मीटिंग में रखे गए प्रपोजल के अनुसार विकास कार्य करवाना शुरू करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी कोई भी सामाजिक कार्य भी करवा सकते हैं। जैसे पशु पालकों के लिए विशेष कैंप तथा अन्य टीकाकरण जैसी गतिविधियां शुरू करवा सकते हैं। एडीसी ने बताया कि इन दोनों गांव के लिए पहले से ही 14 विकास के कार्यों के लिए लगभग 81 लाख 45 हजार रुपए के कार्य होने हैं। इन गांव में लीक से हटकर विकास कार्य करवाने का सुझाव भी दें। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, डीआरडीए से गोविंदराम शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इन विकास कार्यों को सिरे चढ़ाया जाएगा नारनौल। एडीसी ने बताया कि गांव उच्चत में दो रास्ते, श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण, गांव की बणी वाला जोहड़ की रिटेनिंग वॉल का निर्माण, पीडब्ल्यूडी रोड से पानी की टंकी पश्चिम फिरनी की टा वाल का निर्माण व स्टेडियम में बिल्डिंग का निर्माण आदि कार्य होने हैं। इसी प्रकार गांव मित्रपुरा में तीन रास्ते का निर्माण, एसीसी बस्ती वाल्मीकि पानी की टंकी का निर्माण, एसीसी बस्ती 100 गज के प्लाटों में देशराज पंच के घर के पास गंदे पानी के लिए रिचार्ज बोर करने बारे, एसीसी चौपाल में पानी की टंकी व शौचालय का निर्माण, एसीसी बस्ती में पुस्तकालय का निर्माण, बाबा भीमराव अंबेडकर भवन का निर्माण व पानी की टंकी की साइड में शौचालय बनवाने बारे आदि प्रपोजल पहले से ही किए गए हैं। इन सभी पर यह समिति अगर कोई सुझाव या बदलाव करवाना चाहती है तो तुरंत करवाएं ताकि इन विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाया जा सके।
Comments