चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- नवयुक्त सिटी चौकी इंचार्ज का कार्यभार सुभाष कुमार ने संभाला है। सिटी चौकी इंचार्ज का कार्यभार संभालते ही सुभाष कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि शहर फिर
जपुर झिरका में आए दिन हो रही टू व्हीलर वाहन की चोरी को लगाम लगाया जाएगा और शहर के मुख्य मार्ग व बाजारों में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे ताकि जाम की स्थिति ना बनी रहे। साथ ही पुलिस की टीम को गठित कर जुआ, सट्टा व अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा यहां तक कि गुप्त रूप से सूचना देने वालों का भी नाम गोपनीय रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोग पुलिस का सहयोग करें और इलाके में अमन शांति और भय मुक्त करना पुलिस टीम की पहली प्राथमिकता होगी तथा शिकायत कर्ताओं की शिकायत पर भी तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चौकी इंचार्ज सुभाष कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना के नियमों का पालन करें चेहरे पर मास्क व 2 गज की शारीरिक दूरी का ध्यान रखें। जो व्यक्ति कोरोना के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका भारी चालान काटा जाएगा साथ ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसके लिए स्वयं नागरिक जिम्मेदार रहेंगे।
Comments