लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए क्षेत्र के दुकानदार कर रहे जमाखोरी।

Khoji NCR
2022-01-11 13:33:06

तावडू, 11 जनवरी (दिनेश कुमार): प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीज बढने से लॉकडाउन की आशंका से लोग चिंतित होने लगे हैं। वहीं जमाखोर इस आपदा को अवसर बनाने की तैयारी कर रहे हैं। राशन सहित अन्य सामान

ी कालाबाजारी व जमाखोरी शुरू हो गई है। सामान नहीं आने की बात कह कर ग्राहकों को महंगासामान बेचा जा रहा है। वहीं गुटखा, पान, तंबाकू, सिगरेट, बीडी आदि की जमाखोरी कर रहे हैं। क्षेत्र के राम कुमार, वकील खान, सहजान, मनमोहन, मदनलाल, कालूराम, साजिद अली आदि ने बताया कि लॉकडाउन की आशंका के चलते दुकानदार अभी से जमाखोरी व कालाबाजारी में जुट गए हैं। लोग खाद्य वस्तुएं व जरूरी सामान के भाव बढाने से परेशान हैं। लोगों का मानना है कि दालों व सब्जियों तथा खाद्य तेलों के भाव बढने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पडरहा है। दुकानदार सामान एमआरपी प्रिंट रेट से पांच से दस रुपए बढ़ाकर वसूल रहे हैं। बाजार में ज्यादा रेट किराना, पान मसाला, तंबाकू उत्पादों समेत रोजमर्रा के सामानों नजर आने लगा है। क्षेत्रवासियों ने ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Comments


Upcoming News