तावडू, 11 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव पढैनी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी शकील, प्रिंसपाल, रोबिन, मनीष आदि की टीम ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पहले खंड स्
र, जिला स्तर व राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करके अब राष्ट्रीय स्तर बाल विज्ञान कांग्रेस में अपना स्थान पक्का किया है। जिससे विद्यालय के स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला। विज्ञान प्रवक्ता मन्जू यादव ने बताया कि विद्यार्थियों ने कृषि के क्षेत्र में जल संरक्षण पर आधारित आधुनिक तकनीक हाइड्रोयोनिक की उपयोगिता पर अपना एक शोध प्रस्तुत किया। जिसमें उनकी टीम ने दैनिक जीवन में उपयोग किए जाने वाले खाद्य फसलों जैसे धनिया, पालक, मेथी आदि को बिना कम पानी व मिट्टी के द्वारा चयनित किसानों के द्वारा तैयार करवाया गया तथा इसके बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की गई। विद्यालय की मन्जू यादव ने मेहनत व लगन से बच्चों को तैयार किया है। जिसके लिए उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पढैनी के बाल वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक तथा विद्यालय के अध्यापकगण कैलाश चन्द्र, कृष्ण कुमार, डाक्टर नारायण प्रताप, हरीश यादव, प्रदीप सिंह, भारत गौतम, रणजीत सिंह, सुमन, कुलदीप शास्त्री, एबीआरसी रामेहर आदि ने मंजू यादव व बाल वैज्ञानिक शकील तथा उनकी पूरी टीम को बधाई दी। अब ये सभी बाल वैज्ञानिक 1 से 5 फरवरी को होने वाली राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में भाग लेंगे।
Comments