जीवन में नेक कार्यों को करने वाले व्यक्ति को समाज हमेशा याद करता है : राजवीर उर्फ लाला

Khoji NCR
2022-01-11 13:27:46

भिवानी सांसद के भाई ने शिव मंदिर प्रधान अनिल कुमार के निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। जीवन मरण, प्रकृति का नियम है। समाज में नेक कार्य कर

ने वाले व्यक्ति को हमेशा याद किया जाता है। राधेश्याम गोयल समाजसेवी ने हमेशा इलाके में हर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर दान दिया । उनके पद चिन्हों पर चलकर उनका पुत्र अनिल गोयल समाज की सेवा कर रहा है। राधेश्याम गोयल द्वारा किए गए सामाजिक उत्थान के कार्यों के लिए उन्हें समाज राधेश्याम गोयल को हमेशा याद रखेगा । उक्त बातें भिवानी के सांसद धर्मवीर सिंह के भाई राजवीर उर्फ लाला ने फिरोजपुर झिरका में शिव मंदिर प्रधान अनिल कुमार गोयल के पिता राधेश्याम गोयल के असामयिक निधन पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहे । उन्होंने कहा कि जीवन मरण इस प्रकृति का नियम है। जो आया है, वह जाएगा। समाज में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए समाज हमेशा ऐसे लोगों को याद रखेगा। मंगलवार को उनके निवास स्थान पर सांत्वना देने के लिए दर्जनभर गांवों के पंच, सरपंच व पूर्व सरपंचों के अलावा राजस्थान के गणमान्य लोगों ने भी पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

Comments


Upcoming News