भाजपा बनाएगी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, प्रदेश अध्यक्ष ने ली बैठक.. नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा यादगार के रूप म
ं मनाई जाएगी। इसे लेकर मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने रेवाड़ी रोड स्थित सीएल फार्म हाउस में ग्राम व वार्ड प्रमुखों के साथ बैठक की। इस मौके पर धनखड़ ने कहा कि नेताजी जिस सम्मान के हकदार थे कांग्रेस ने उन्हें वह सम्मान नहीं दिया। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद ए आजम भगत सिंह और वीर सावरकर जैसे क्रांतिवीरो के योगदान को छुपाने का पाप-कर्म करने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिन शहीदों को भूलाने का काम किया भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लेकर उनकी कथाओं को हरियाणा के जन-जन तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाली 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर देश भर में 7500 स्थानों पर पंचायत व शहर के प्रत्येक वार्ड में मनाते हुए आजाद हिंद फौज के तरानों को 75-75 महिला पुरुष एकत्रित होकर गाएंगे और नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।काला पानी में नेताजी, वीर सावरकर और बलिदानियों के साथ किए गए उपेक्षा एवं कूर्रता भरे व्यवहार के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 1874 में 7567, वर्ष 1881 में 11440, वर्ष 1891 में 11718, वर्ष 1901 में 11974, वर्ष 1905 में 14112 और वर्ष 1906 में 14696 भारतीयों को अंग्रेज़ों द्वारा पकड़ कर काला पानी में गया था। मगर वर्ष 1858 से लेकर वर्ष 1910 तक बंदी बनाकर काला पानी भेजे जाने वाले इन सेनानियों के नामों का रिकार्ड भी नहीं है। जबकि एक अंग्रेज द्वारा लिखी गई डायरी से ही यह खुलासा होता है कि यहां देश की आजादी के लिए लड़ने वाले हजारों भारतीयों को बंदी बनाकर लाया गया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि कांग्रेस ने कोशिश की होती तो अंग्रेजी क्रूरता के शिकार हजारों स्वतंत्रता सेनानियों का नाम भी आज देश को पता होता। ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि काला पानी के वाइपर द्वीप पर 1858 में झांसी के 200 सैनिकों को चेन से बांधकर मारा गया। पुरी, नागालैंड और मणिपुर के राजाओं को भी यहां बंदी बनाकर रखा गया। कराची से 736 लोगों को लाकर यहां सजा दी गई। लेकिन इनका इतिहास में कहीं जिक्र नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1910 के बाद आजादी के लिए 120 आंदोलन या घटनाएं हुईं, जिनके सेनानियों को काला पानी ले जाया गया, लेकिन इनकी शौर्य गाथाओं को भी कांग्रेस ने बाहर नहीं आने दिया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री जेपी दलाल व सामाजिक न्याय मंत्री ओपी यादव तथा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहीदी दिवस को उत्साह पूर्वक बनाने के लिए प्रेरित किया। वही जयराम सदन महेंद्रगढ़ में प्रो. रामविलास शर्मा और अटेली के मिलन गार्डन में विधायक सीताराम यादव की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल माध्यम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का उद्बोधन सुना। कार्यक्रम से पूर्व भारत माता के चित्र डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण वह दीप प्रज्वलित किया गया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री वेदपाल राहुल राणा मनीष मित्तल अमित शर्मा सुंदर चौधरी भी मौजूद रहे। 2 Attachments
Comments