सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ------ नूहं। नगर निगम गुरुग्राम के जोन चार के अंतर्गत आने वाले नयागांव की बहुत सारी बाहरी कॉलोनियों को स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाओं को लेने के लिए कई किलोमीटर सोहना हाइव
की दूसरी तरफ हाइवे पार कर जाना पड़ता हैं व इससे इन कॉलोनियों के हजारों की तादाद में रह रहे लोगो की जान माल का समय व जीवन भी खतरे में पड़ता हैं। इसी गंभीर व आवश्यक सभी कॉलोनियों के लोगो की समस्या के समाधान के लिये निस्वार्थ भाव से राष्ट्रहित व जनसेवा के उद्देश्य से बनी एक सामाजिक संस्था जागरूक भारत चैरिटेबल ट्रस्ट आगे आई व ट्रस्ट ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए इन बाहरी कॉलोनियों में उपयुक्त जगह देखकर एक अर्बन (शहरी) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोलने को लेकर ट्रस्ट की तरफ से एक ज्ञापन मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ विकास स्वामी व डॉ बीपी खटाना को दिया गया व उनसे इस समस्या के ऊपर तीव्रता से कार्यवाही करने का निवेदन किया।जागरूक भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता वेदप्रकाश ने बताया कि भोंडसी गांव ने जो ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद है वह काफी समय पहले बना था व उसके बाद आज नयागांव के अंतर्गत काफी कच्ची कॉलोनियों विकसित हो चुकी है व इन कच्ची कॉलोनियों में हजारों की संख्या में लोग रह रहे हैं व उस भोंडसी वाली ग्रामीण पी एच सी पर काफी लोड भी बढ़ गया है व उसकी दूरी भी इन कॉलोनियों से काफी दूर है अतः सरकार व स्वास्थ्य विभाग से उनका निवेदन हैं कि मयुर कुँज या अन्य किसी भी कॉलोनी में उपयुक्त जगह देखकर एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए।इस मौके पर सुजीत मारुति मयुर कुँज,मोती लाल साहू मारुति मयुर कुँज व गोपेश करन कृष्णा कुँज से उपस्थित रहे।
Comments