हथीन / माथुर : थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक धर्मचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बहीन में तैनात ई एस आई बृजपाल ने शिकायत दर्ज कराई कि वह थाना बहीन मे सरकारी ई आर वी गाड़ी पर बतौर इंचार्ज तैना
त है। दस जनवरी को वह अन्य स्टॉफ के साथ डियुटी पर तैनात था जो समय करीब अपरान्ह पर उन्हे 112 से सूचना मिली कि गांव बहीन मे एक लड़का राजू शराब पीकर अपने परिवार वालों के साथ हंगामा कर रहा है। यह सूचना जवाहर सिंह ने 112 कंट्रोल रूम में दी थी। सूचना पाकर मौका पहुंचने पर राजू गांव बहीन ने उसके साथ हाथापाई एवं मारपीट की तथा वर्दी को फाड़ दिया जिसको मुश्किल से गांव वालों ने बचाया। प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव से ही धर दबोचा जिनकी पहचान राजू गांव बहीन के रूप में हुई।
Comments