स्व. सूबेदार प्रताप ङ्क्षसह की पहली पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

Khoji NCR
2022-01-10 15:22:37

होडल, डोरीलाल गोला गांव औरंगाबाद में शहीद सूबेदार प्रताप सिंह बघेल की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। जिसका आयोजन पूर्व सैनिक कल्याण समिति औरंगाबाद के मार्गदर्शन में उनकी पत्नी वीरांगना श्रीमती

सरोज देवी, पिता मास्टर हुकम चंद व बघेल समाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन भरत लाल ने की संचालन हवलदार हरे कृष्ण चौहान ने किया। कार्यक्रम में समिति के सभी सम्मानित सदस्य सैकेटरी सूबेदार, बृज किशोर, उपाध्याय सूबेदार मोहन सिंह, खजांची हवलदार उदय सिंह, अकादमी चेयरमैन विजेंद्र सिंह फौजी, हरियाणा सैनिक प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन फौजी, सूबेदार प्रताप सिंह हवलदार, करमचंद हवलदार, महेंद्र सिंह, मनीराम हवलदार, तेज सिंह हवलदार, उधम सिंह, ज्ञान सिंह एवं समिति के सैकड़ों सदस्यों ने शहीद को माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में हवलदार मोहन लाल ने बांसुरी पर देशभक्ति के तराने सुनाएं। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. सूबेदार प्रताप सिंह की शिक्षा गांव औरंगाबाद में पूरी हुई और वह 1993 में आर्मी की मैकेनिकल कोर मैं भर्ती होकर फिटर ट्रेड के द्वारा देश के कोने-कोने में सेवाएं दी। आखरी समय सेवा के दौरान हरियाणा के हिसार में उनका हृदय गति रूकने से जनवरी 2021 को सेना के बेस हॉस्पिटल दिल्ली में उनका निधन हो गया। अपने परिवार में पिता हुकमचंद पत्नी सरोज सिंह पुत्र जसविंदर सिंह दो भाई करमवीर व कृपाराम के अलावा तीन बहनों को छोडक़र गए हैं।

Comments


Upcoming News