सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार तीसरी लहर के चलते माइक के माध्यम से अमृत महोत्सव के अवसर पर प्राथमिकी दर्ज करने के बा
रे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को नूंह सिटी थाना एसएचओ बिजेंद्र सिंह की अगुवाई में जगह-जगह लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने स्थानीय बस अड्डा, बाईपास, बाजार सहित अन्य चौक-चौराहों पर जाकर कोरोना के नियमों की पालना करने बारे में जागरूक किया। एसएचओ ने कहा कि बिना मास्क मिलने पर पुलिस पहली बार 500 रुपए का चालान करेगी और इसके बाद अगर पकड़े गए तो 5000 रुपए का चालान करेगी। इसके अतिरिक्त उसके बाद पकड़े जाने पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी। सिटी थाना एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के इधर उधर न घूमे। देश में तीसरी लहर आ चुकी है। इससे बचने के लिए मास्क व कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी है। पुलिस लगातार इसके प्रति जागरूक कर रही है। आमजन भी पुलिस के इस काम में सहयोग करें ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।
Comments