साइबर फ्रॉड में जागरूकता ही बचाव, सतर्क रहकर अपना पैसा बचाएं, पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Khoji NCR
2022-01-10 13:22:39

साइबर ठगी होने पर Online साईबर पोर्टल और हेल्पलाइन 155260 पर काॅल करके अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराएं-एसएसपी हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्

ल पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध के संबंध में निम्नलिखित निर्देशित दिशा-निर्देशों को अपनाकर साइबर ठगी से बचा जा सकता है- i)फोन काॅल/SMS या अन्य किसी माध्यम से OTP(Verifiction Code), UPI MPIN,ATM PIN & CVV किसी के साथ शेयर न करे। ii) KYC के लिये SMS पर ध्यान ना दे और ना ही SMS में दिये गये मोबाईल नम्बर पर काॅल करे। iii) SMS, WhatsApp पर आये किसी भी लिंक को क्लिक ना करे। ध्यान रहे कि पैसे कभी रिसीव नहीं किये जाते जब भी कोई हमें पैसा E-Wallet माध्यम से अन्य किसी माध्यम से भेजता है तो अपने आप हमारे खाता में जमा हो जाते हैं तथा बैंक से मैंसेज हमारे फोन पर आ जाता है। iv) किसी के कहने पर रिमोट एक्सेस ऐप जैसे Quick Support,Any Desk, Team Viewer, Airdriod आदि को Play Store से डाउनलोड न करे और ना ही इनके ID व पासवर्ड किसी से शेयर करे। v) फोन, ईमेल, SMS, WhatsApp या न्यूज पेपर में दिये गये नौकरी, लाॅटरी, पाॅलसी बोनस, सस्ता लोन आदि के विज्ञापनों पर भरोसा न करे तथा दिये गये PayTm Account, Bank Account में पैसा ना डलवाये। vi) OLX या अन्य Online Shopping App पर सामान खरीदते व बेचते समय Request Money Link का इस्तेमाल न करे। vii) Online Shopping App पर खरीदारी करते समय प्राप्त होने वाले कोरियर स्लिप व बिल्टी वगैरा की जांच सम्बन्धित कोरियर कम्पनी से अवश्य करे। viii) ATM मशीन से पैसे निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता ना ले तथा अपने कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखे ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरन्त पहचान कर सके। ix) बिना गार्ड वाले ATM मशीन को इस्तेमाल करने से बचे ATM पिन को हाथ से छुपाकर डाले। x) ATM PIN को समय-2 पर बदलते रहना चाहिये। xi) Facebook/Massenger/WhatsApp आदि सोशल अकाउण्ट का पासवर्ड समय-2 पर बदलते रहे। xii) Facebook/Massenger/WhatsApp,E-Wallet(PayTm, Phone Pe, Google Pay) आदि ऐप को निर्धारित समयानुसार अपडेट करना आवश्यक है। जिससे ठगी से बचा जा सकता है। xiii) Facebook/Massenger/WhatsApp आदि सोशल अकाउण्ट के माध्यम से पैसो की मांग पर भरोसा ना करे, फोन करके या मिलकर कन्फर्म अवश्य करे। xiv) Google पर सर्च किये गये कस्टूमर केयर नम्बर का इस्तेमाल न करे, धोखा हो सकता हैं। xv)कोई भी आनलाईन धोखाधडी होने पर तुरन्त अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन/प्रत्येक थाना में नई स्थापित की गई साइबर डेस्क को शिकायत जरूर करे।

Comments


Upcoming News