तावडू, 10 जनवरी (दिनेश कुमार): महामारी की रोकथाम व सुरक्षा को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार खंड के विद्यालयों में 15-18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोविड टीकाकरण लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसको
लेकर जिला उपायुक्त शक्ति सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गौरिया, खंड शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक के मार्गदर्शन में गठित कमेटी सदस्य कुसुम मलिक, प्रवक्ता ओमसिंह गहलोत ने बच्चों न अविभावकों के टीकाकरण लगवाने के साथ-साथ इस महामारी से बचाव के लिए प्रेरित कर रहे है। शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को कोविड टीकाकरण कराया गया। ओमसिंह ने बताया है कि जल्द ही विद्यार्थियों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि नियमित मास्क लगाएं, हाथों को सैनेटाईज करते रहे व 2 गज की दूरी बनाये रखें। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य अजीत सिंह धारीवाल ने बताया कि जल्द ही सौ प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा इस अवसर पर समुदायिक केन्द्र प्रभारी डाक्टर देवेन्द्र सोलंकी, हरीश कुमार, शबनम, विद्यालय स्टाफ जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
Comments