नई दिल्ली, भारत के पास तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतने का अब सिर्फ एकमात्र मौका है। मंगलवार से शुरू हो रहे केपटाउन टेस्ट में जीत से ही भारत पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने
ा कमाल कर सकता है। इस मैच में जीत के लिए टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन काफी संभलकर करना होगा। तीसरे टेस्ट में विराट कोहली की वापसी हो रही है साथ ही सिराज का चोटिल होना टीम के लिए चिंता का विषय है क्योंकि वो गजब की लय में थे और साउथ अफ्रीका में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। अब सिराज की जगह किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए इसे लेकर कई क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। अब प्रज्ञान ओझा ने भी बताया है कि सिराज की जगह ईशांत या फिर उमेश में से किसे मौका देना ठीक रहेगा। प्रज्ञान ओझा ने कू करते हुए कहा कि भारतीय टीम केपटाउन टेस्ट के लिए अगर अपनी प्लेइंग इलेवन में सिराज की जगह ईशांत शर्मा को शामिल नहीं करता है तो बहुत बड़ी गलती करेगा। उन्होंने कहा कि अगर सिराज तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो ईशांत उनके सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे। वहीं उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि दुर्भाग्य से हनुमा विहारी को विराट कोहली के लिए टीम से बाहर होना पड़ेगा। ओझा ने बेहद खराब फार्म में चल रहे रिषभ पंत के बारे में लिखा कि अपने शाट चयन के बाद उन्होंने खुद को प्रीपेड से पोस्टपेड कनेक्ट होने के लिए मजबूर कर दिया है। ओझा ने शायद ईशांत शर्मा के बारे में इस वजह से लिखा है क्योंकि उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। साथ ही उनकी हाईट भी काफी अच्छी है जिसकी वजह से वो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। जैसा की दूसरे टेस्ट में भी दिखा था कि साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ज्यादा हाईट की वजह से भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ ज्यादा प्रभावी दिखे थे। वहीं जहां तक उमेश यादव का सवाल है तो उनके पास ईशांत से ज्यादा पेस है और उन्हें ज्यादा स्विंग मिल सकता है, लेकिन ये फैसला टीम मैनेजमेंट के हाथ में है कि वो किसे प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं।
Comments