सुभाष कोहली। कालका। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) उत्तर भारत के हरियाणा प्रदेश महासचिव दलजीत सिंह मरड़ ने बताया कि पंचकूला नगर निगम से अलग होकर कालका नगर परिषद बनने के बाद से ही जहां क्
षेत्र में चल रहे पूर्व के कार्यों को ठेकेदारों के द्वारा बंद कर दिया गया हैं। वहीं नए कार्यों पर भी पूर्ण विराम लग चुका है। इस लिए लोग जहां जन सुविधाओं से प्रभावित हो रहे हैं और वह अपने आपको पुन:ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इसी क्रम में जो कार्य टिपरा कांगूवाला क्षेत्र में चल रहे थे आज वह सभी बंद पड़े हैं। टिपरा में स्थित जोहड़ पर लगने वाले डंगे व साथ लगते मार्ग पर सीमेंटेड टाईलों का कार्य पिछले सवा साल से चींटी की चाल से चल रहा था। जो आज पूर्णतः बंद पड़ा है। इसी प्रकार केंद्र सरकार की पीने के पानी की योजना के तहत 4 इंच की पाईप लाईन बिछाने के कार्य के बाद ठेकेदार के द्वारा उखाड़ी गई टाईलें पुनः बिछाने के बाद वह जमीन में लगभग 6 इंच तक धंस गयीं हैं। वहीं मरड़ ने कहा कि टिपरा में बहुत सी गलियां अभी भी कच्ची रह गई हैं और गलियों के पक्का न होने के कारण वहां रहने वाले नागरिकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मरड़ ने बताया कि टिपरा में आज भी कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाईटें न लगने के कारण शाम होते ही गलियों में अंधेरा छा जाता है और किसी भी अप्रिय घटना का अंदेशा नगर वासियों में सदैव बना रहता है। यदि लगी हुई स्ट्रीट लाईट खराब हो जाये तो उसकी मरम्मत में अत्यधिक कठिनाई होती है। कालका क्षेत्र वासियों की एक अति महत्वपूर्ण समस्या आधार कार्ड बनाने वाले केंद्रों की कमी होना भी है। इस कारण प्रायः लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए कम से कम एक सप्ताह भर का लंबा इंतजार भी करना पड़ता है। कभी-कभी तो तकनीकी खराबी (सर्वर डाउन) होने के कारण यह समस्या और भी पीड़ादायी हो जाती है। इन सभी समस्याओं के संबंध में जल्द ही उपायुक्त महोदय पंचकूला से भेंट कर उन्हें अवगत करवाने तथा अतिशीघ्र सभी समस्याओं के समाधान की मांग की जायेगी।
Comments