धनेश कुमार विद्यार्थी ब्यूरो, रेवाड़ी। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान समय सिंह की अध्यक्षता में शहर की नई अनाज के किसान भवन में संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। इसमें स
गठन के उप प्रधान ईश्वर सिंह महलावत्त, महिला जिला प्रधान लक्ष्मीबाई लिसाना, जिला महासचिव कुलदीप सिंह बूढ़पुर, कोसली हल्का प्रधान सवाचंद नंबरदार, बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुर्जर, जाटूसाना ब्लाक प्रधान भूपेन्द्र सिंह राठी, ,रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नी लाल यादव, ,युवा कमल अहीर पालहवास से विचार विमर्श के बाद बैठक में जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि किसानों को वर्तमान में,आवारा पशुओं से फसलों को हो रहेे नुकसान, सम्मान निधि प्राप्ति में गड़बड़ियां, फसल बीमा में गड़बड़ियां एवं नुकसान हुई फसल के मुआवजे के पात्र किसानों को दावा राशि समय पर प्राप्त नहीं होना व उसमे धांधलियां होना, किसानों के बिजली बिलों में धांधलियां होने से अधिक राशि के बिजली बिलों की प्राप्ति होना, रेवन्यू के अधिकारियों यथा पटवारी का समय पर किसानों के लिए उपलब्ध नहीं होना तथा किसानों और मजदूरों की अन्य किसानी समस्याओं के समाधान के लिए उक्त संस्था के पदाधिकारी रोजाना यहां किसान भवन में उपलब्ध रहेंगे। समय सिंह ने बताया कि ना केवल दिन के ही समय पर अपितु आने वाले निकट भविष्य मे रात्रि समय में भी किसान भवन रेवाड़ी में संगठन के एक - दो सदस्य 24 घंटे उपलब्ध व उपस्थित रहा करेंगे। उन्होंने रेवाड़ी जिले के सभी किसान मजदूर साथियों से आग्रह किया है कि जिले के किसी भी किसान मजदूर साथी को अगर किसी तरह की कोई समस्या आती है, तो इस संगठन के किसी भी पदाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या के समाधान में ठोस सहयोग प्राप्त कर सकता है।
Comments