दिल्ली मुंबई हाईवे एक्सप्रेस गांव घाटा में गौ तस्करों ने पुलिस टीम के ऊपर की फायरिंग

Khoji NCR
2022-01-05 13:22:15

पुलिस ड्राइवर के गंभीर रूप से चोटिल चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- दिल्ली मुंबई हाईवे एक्सप्रेस गांव घाटा में गौ तस्करों से गोवंश को छुड़ाने के लिए गई पुलिस टीम पर गौ तस्करों ने हमला किया और लग

तार फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पुलिस ड्राइवर गंभीर रूप से चोटिल हो गया। फिरोजपुर झिरका थाना के एएसआई सुरेंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सीएस स्टाफ नूँँह के इंचार्ज अनिल कुमार व उसकी टीम गत दिन मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर गांव घाटा के नजदीक गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान गुप्तचर द्वारा सूचना मिली की कुछ गौ तस्कर गोकशी का धंधा करते हैं और गोकशी का धंधा करने के लिए राजस्थान से तीन गाड़ी टाटा 407 में गौवंशो को भरकर गौ वध के लिए ला रहें हैं। अगर यहीं पर ही नाकाबंदी की जाए तो सभी आरोपीयान गाड़ियों में भरे गोवंश सहित काबू किए जा सकते हैं। सीएस स्टाफ नूंह पुलिस ने गुप्तचर की सूचना को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच के इंचार्ज अनिल कुमार ने पुलिस की टीम गठित कर मुंबई एक्सप्रेस घाटा गांव के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ ही समय बाद गुप्तचर द्वारा बताए अनुसार मुंबई हाईवे एक्सप्रेस पर तीन टाटा 407 व तीन टाटा गाड़ी पिकप आती दिखाई दी। सीएस स्टाफ के इंचार्ज ने गौ तस्करों को गाड़ी रोकने के लिए इशारा किया तो सभी गौ तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को जान से मारने की नियत पर लगातार गोलीबारी करनी शुरू कर दी। जो कि एक गोली हमारी गाड़ी के फ्रंट शीशे पर लगी और टाटा 407 हमारी सरकारी गाड़ी पर जान से मारने की नियत से साइड से टक्कर मारी जिसकी वजह से मैं और मेरा ड्राइवर रविंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके से तीनों टाटा गाड़ी 407 में भरे गोवंश को को लेकर फरार हो गए। वही एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नूँँह क्राइम ब्रांच के इंचार्ज अनिल कुमार की शिकायत पर राहिल पुत्र इलियास निवासी उधाका, स्ताक पुत्र रजाक निवासी सिंगार, शौकीन, युसूफ, काला पुत्रान दीनू निवासी कांवडी, साबिर पुत्र जान मोहम्मद निवासी उटावड़,कासम पुत्र जुहरु, सद्दाम पुत्र कसम, आजाद पुत्र इसराइल, नम्मा पुत्र कासम, जानू पुत्र जुहरु, काला पुत्र नूहरु, समीम पुत्र आसीन, रहमान पुत्र अकबर निवासी घाटमीका व अंजुम पुत्र उमर निवासी आलीमेव पँद्रह नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News