दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन हरियाणा मेवात के द्वारा विश्व दिव्यांग टी-10 लीग सीजन 2 कैप मैच का आयोजन किया गया

Khoji NCR
2022-01-05 13:18:08

राजकुमार प्रजापति सैल प्रदेश सह-सचिव का फूल मालाओं और पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर -------------- नूहं। मैच का आयोजन युवराज सिंह क्रिकेट एकेडमी पलवल में किया इसमें मुख्य अत

िथि के रूप में समाजसेवी राजकुमार प्रजापति प्रदेश सह-सचिव बीसी सैल जननायक जनता पार्टी के द्वारा कैंप मैच का उद्घाटन किया गया। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि का फूल मालाओं और पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दिव्यांग जनों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हासिम अली लाल सिंह विश्व दिव्यांग टी -10 के फाउंडर राजीव मिश्रा मौजूद रहे। कैंप मैच हरियाणा और राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें कप्तान हाशिम अली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 103 रन बनाए। वीर सिंह ने 30 रन और अब्दुल अजीज ने 25 रन का योगदान दिया। बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 40 रन के निजी स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए बाद में कप्तान आज मोहम्मद ने 34 रन और योगेश 21 रन का योगदान देकर पारी को संभाला। हरियाणा के बोलेरो द्वारा धारदार गेंदबाजी की गई। और बेहतरीन खेल दिखाते हुए राजस्थान टीम को 12 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा हरियाणा की ओर से मोहम्मद अकसर ने 3 विकेट हाशिम अली ने 2 विकेट अब्दुल अली अजीज ने 2-2 विकेट लिए और मोहम्मद अकसर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Comments


Upcoming News