तावडू, 5 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव खोरी कलां के विजय नगर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला से गत 18 दिसंबर को चोरी हुई गाय का सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है। जबकि 31 दिसंबर को पुलिस ने नामजद 3 आरोप
यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इतने दिनों तक पुलिस का कुछ न करना समाजसेवी संगठनों में रोष व्याप्त हो रहा है। जिसको लेकर बुधवार को डीएसपी सुरेन्द्र सिंह से गौसेवक एंव समाजसेवी बलराज भडाना अपने साथियों के साथ मिले। जहां डीएसपी ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वहीं गौशाला प्रबंधन में भी पुलिस की कार्यशैली पर रोष व्याप्त है और प्रबंधन ने जल्द महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया है। समाजसेवी एंव गौसेवक बलराज भडाना ने बताया कि गौशाला से गाय चोरी हो जाना और सारे सबूत देने के बावजूद पुलिस की लापरवाही से समाजसेवी संगठनों में रोष व्याप्त है। वह इस मामले को लेकर बुधवार को डीएसपी सुरेन्द्र सिंह से मिले और नामजद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। वहीं दूसरी ओर गौशाला संचालक रोशन लाल ने बताया कि वह पुलिस को आरोपियों के नाम, मोबाईल नंबर व फोटो तथा अन्य सबूत दे चुके हैं। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की। इससे क्षेत्र में ही नहीं दूर दराज तक पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्र चिन्ह लग रहा है। क्षेत्रवासियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष व्याप्त है, इसलिए गौशाला प्रबंधन ने जल्द महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया है।
Comments