तावडू, 5 जनवरी (दिनेश कुमार): उपमंडल के गांव घुसबैठी में स्थित दीपालय एंव होन्डा विजन सेंटर में दिल्ली एम्स के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच कैम्प का आयोजन बुधवार को किया गया। कैम्प में 65 मरी
ों की जांच के उपरांत सफेद मोतियां बिंद के 7 मरीज पाये गये। जिन्हें जल्द ही एम्स नई दिल्ली में उपचार के लिए भेजा जायेगा। इस कैम्प में 58 लोगों को दवाईयां एवं चश्मे मुफ्त में उपलब्ध कराये गये। एम्स के चिकित्सक अतुल कुमार ने बताया कि है आंख है तो जहान है। हमें अपनी आंखो की जाँच नियमित रूप से कराते रहना चाहिए। होंडा फाउन्डेशन से संदीप शान ने बताया कि हमें अपनी आंखों की जांच समय समय पर कराते रहना चाहिए। यह सुविधा होन्डा विजन द्वारा प्रत्येक बुधवार को आयोजित की जाती है। यहां पर मौतियां बिंद के मरीजों को मुफ्त में सफल आपरेशन कराकर एम्स नई दिल्ला से घर तक पहुंचाने का सारा खर्चा संस्था खुद उठाती है। कैम्प में आई गांव किरूरी निवासी 65 वर्षीय शांति देवी ने बताया कि उसकी दोनों आंखो का सफल कापरेशन हो गया है। वह अब अपने सारे काम खुद कर लेती है। इस अवसर पर अंजू, राजपाल, ईसर गोपाल, जयप्रकाश, कृष्ण कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments