नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ स्कूलों में 15 से 17 साल तक के बच्चों को कोविड वैक्सिन का टीकाकरण किया जा रहा है। आज जिले के लगभग 37 स्कूलों में 7575 कोविड के टीके लगाए गए। यह जानकारी देते हुए
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अब तक जिले में 15 से 17 साल तक के कुल 13029 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को जिले के लगभग 50 स्कूलों में कोविड के टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 15 से 17 साल के लगभग 55788 बच्चे हैं जिनको 10 जनवरी तक कोविड के टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने बताया कि ओमिक्राॅन वायरस/ कोविड से बचने का एक मात्र उपाय कोई है तो वो है कोविड का टीका। इसलिए आमजन स्वयं व अपने 15 साल से 17 साल तक के बच्चों का जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्कूल व स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण करवाएं। उप सिविल सर्जन (प्रतिरक्षण) डा. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि अब तक जिले में कुल 1143102 टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 652257 लोगों को पहली डोज तथा 490845 लोगों को दूसरी डोज के टीके लगाए जा चुके हैं।
Comments