जल जीवन मिशन एक जन आंदोलन : भाटिया नारनोल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ ग्राम जल एवं सीवरेज समिति संभालेंगे गांव की जल व्यवस्था हर व्यक्ति जल का उपभोक्ता है। इसके लिए उसको अपने पानी के उप
ोग का जन भागीदारी के साथ प्रबंधन करना है। जल जीवन मिशन एक बहुत बड़ा जन आंदोलन है। इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। यह बात जल जीवन मिशन के राज्य स्तरीय सलाहकार लक्ष्मीकांत भाटिया ने आज राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत चल रही चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही। होटल टूलिप में सेफ वाटर नेटवर्क इंडिया की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्य, पंचायती राज संस्था प्रतिनिधि तथा क्रियान्वित सहयोग एजेंसी सदस्यों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता विषय पर विभिन्न विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी व प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि पानी एक अमूल्य धरोहर है इसके संरक्षण के लिए हमें व्यक्तिगत तथा सामूहिक स्तर पर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नल के माध्यम से जल्द पहुंचाने का संकल्प लिया है। हरियाणा में यह कार्य इस वर्ष अंत तक पूरा हो जाएगा। ऐसे में इस व्यवस्था को संभालने के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का गठन किया गया है जोकि ग्राम सभा की उप समिति होगी। श्री भाटिया ने कहा कि यही समिति गांव में योजना से लेकर प्रबंधन तक का कार्य संभालेगी। दूसरे दिन के सेशन में डॉ राजकुमार ने जल स्रोतों का सशक्तिकरण एवं सुरक्षा तथा ग्राम पंचायत में आमजन की सहभागिता के बारे में जानकारी दी। सेफ वाटर नेटवर्क से प्रभात सक्सैना ने ग्राम जल सुरक्षा योजना एवं वित्तीय बजट, ग्राम पंचायत में संस्थागत ढांचा, ट्रीटमेंट प्लांट, तालाब कीटाणुशोधन यूनिट, वितरण तंत्र, नेटवर्क, नल कनेक्शन, ग्रे वाटर प्रबंधन तथा जल संरक्षण के संबंध में अपने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ पवन कुमार ने ग्राम स्तर पर पेयजल वितरण योजना तथा तकनीकी विकल्प के बारे में बात रखी। कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार ने ग्राम कार्य योजना के संबंध में वितरित की गई बुकलेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ मुकीम अहमद ने अटल भूजल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर मंगतूराम सरसवा, जेई एनपी रंगा, सुरेंद्र कुमार, रचना, दीपक टोकस, किशोर, बीआरसी विक्रम, आईईसी एक्सपर्ट तुषार तांबेकर, समुदायिक विशेषज्ञ मणि प्रकाश, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर वर्षा यादव, बीआरसी अनीता व इंद्रजीत के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Comments