होडल, डोरीलाल गोला वाटर वक्स कालोनी स्थित एचजीएत पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को कोरोना टीकाकरण शिविर का किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डा. सतीश वर्मा ने अपनी टीम जुबेर, स
ुखदेव, वीरेंद्र, जयदेवी, कर्मवती, कविता व वर्षा के साथ शिविर में पहुंचकर 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई। छात्र-छात्राओं ने इस शिविर के प्रति अपना उत्साह दिखाते हुए कोविड की गाइडलाइन में ध्यान में रखते हुए इस टीकाकरण शिविर में हिस्सा लिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में मात्र 405 छात्र-छात्राओं को कोराना की कोवैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर एसएमओ डा. वर्मा ने छात्रों से कहा कि वह अपने आसपास रहने वाले 15 वर्ष से उपर के युवक व युवतियों को भी वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति के लिए वैक्सीन लगवानी अति आवश्यक है। वैक्सीन से हम अपने आप को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्त लगाने व सामान्य दूरी बनाने के प्रति भी जागरूक करें। टीकाकरण के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर ज्ञान चंद सौरोत, मैनेजिंग डायरेक्टर चंदरभान सोरौत, प्रधानाचार्य मुकेश वशिष्ट सहित गिरधर, प्रमोद, बालकिशन, राजवीर, नरेश, निरंजन, भोजदत्त, देवेंद्र, सुमन, इंदू, पायल, आशा, कोमल, शीतल, खिलाड़ी, कमल, शिवहरि, जुगल आदि मौजूद रहे व छात्रों को सुरक्षा के नियम बताए।
Comments