होडल, डोरीलाल गोला बिजली की तारों में शॉट-सर्किट होने के कारण गांव लोहिना के एक मकान में आग लग गई। आग लगने के कारण घर में रखी हजारों रुपये की नगदी व लाखों रुपये का सामान आग की भेंट चढ गया। आग का व
कराल रूप से देख दमकल की गाडी को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से लगभग डेढ घंटे में आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। पीडित मकान मालिक ने मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव लोहिना निवासी प्रेमङ्क्षसह ने जानकारी में बताया कि वह मंदिर गया हुआ था तथा उसकी पत्नी पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी। उसने बताया कि पीछे से बिजली की तारों में शॉट- सर्किट होने के कारण उनके मकान में आग लग गई। ग्रामीणों ने घर में से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने हमें इसकी सूचना दी। उसने बताया कि जैसे ही हमने घर जाकर देखा तो आग ने विकराल रूप धारण किया लिया। जब ग्रामीणों की लाख कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया तो इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाडी मौके पर पहुंच गई। उसने बताया कि दमकल कर्मियों व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उसने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक उसकी अलमारी में रखी तीस हजार रुपये की नगदी, सोने व चांदी के आभूषण, एलसीडी, कपड़े, फ्रिज व अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। पीडित प्रेमङ्क्षसह ने इस घटना की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी है।
Comments