एक सप्ताह बीतने के बाद चौकीदार की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं, परिजन व ग्रामीणों में रोष

Khoji NCR
2022-01-05 10:53:35

होडल, डोरीलाल गोला थाना हसनपुर के अंतर्गत गांव लीखी के कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरतचौकीदार का शव स्कूल परिसर के प्रांगण में पेड से लटका मिलने के मामले में एक सप्ताह बीतने के ब

दजूद भी पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस द्वारा मामले का खुलासा ना किए जाने पर मृतक चौकीदार के परिजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इसके अलावा पुलिस ने परिजन व ग्रामीणों के संदेह पर जिन लोगों को स्कूल परिसर से हिरासत में पूछताछ के लिए लिया था उनसे भी पुलिस कुछ खुलासा नहीं कर सकी है। मृतक के परिजन व ग्रामीण पुलिस पर हत्यारों से मिलीभगत के आरोप लगा रहे हैं। ज्ञात रहे कि 31 दिसंबर को सुबह गांव लीखी में स्थित कस्तूरवा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में स्कूल के चौकीदार निरंजन का शव एक पेड से लटका लिया था और उसकी लाठी व टॉच घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिले थे। सुबह जैसे ही मृतक के पिरजनों व ग्रामीणों को मालले की सूचना मिली थी वैसे ही गांव के सैकडों महिला-पुरूष मृतक के परिजनों के साथ स्कूल परिसर में एकत्रित हो गए थे। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष परिजनों व ग्रामीणों ने चौकीदार की हत्या कर उसके शव को पेड से लटकाने की बात कहीं थी। ग्रामीणों में बढते आक्रोश को देख पुलिस ने मृतक निरंजन के भाई अशोक की शिकायत पर स्कूल की वार्डन व मुख्याध्यापक सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने दो महिला सहित तीन लोगों को भी हिरासत में लिया था। इस मामले को एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस इस मामले का कोई खुलासा नहीं कर सकी है जिसके कारण मृतक चौकीदार के परिजनों व ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। मृतक के परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस दोषियों के साथ मिलकर इस मामले को रफादफा करने के चक्कर में है। उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारों से सख्ती से पूछताछ नहीं कर रही नहीं अब तक हत्यारे जेल की शलाखों के पीछे होते। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिन्हें हिरासत में लिए उनसे भी पुलिस ने सख्ती से पूछताछ नहीं की। परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले के प्रति पुलिस का इसी प्रकार ढुलमुल रवैइया रहा तो वह सडकों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। इस मामले में होडल डीएसपी सज्जन ङ्क्षसह का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कहा जाएगा कि चौकीदार की मौत कैसे हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा।

Comments


Upcoming News