विद्यार्थियों की वैक्सीनेशन को लेकर सैंट जॉन स्कूल में किया बैठक का आयोजन

Khoji NCR
2022-01-05 10:52:12

हथीन / माथुर : उपमंडल हथीन के सेंट जॉन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में ओमीक्रोन को मद्देनजर रखते हुए अध्यापकों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में छात्र-छात्राओं के भविष्य के बार

में सोचते हुए विद्यालय के चेयरमैन नरेश कुमार ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है और कहा कि जिन विद्यार्थियों की जन्म तिथि 2007 से पहले की है उनको वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम किया जाएगा। स्कूल में जितने भी छात्र-छात्राएं हैं और जिनकी उम्र 15 से लेकर 18 तक है उन सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय में ही वैक्सीन लगवाने का काम किया जाएगा। इसके लिए विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों के फोन नंबर पर संपर्क करके उन्हें सूचना दी जाएगी कि विद्यालय में ही वैक्सीन लगवाने की तैयारी की जा रही है और उन्हें बता दिया जाएगा की जिस दिन वैक्सीन लगेगी वह अपने बच्चों को विद्यालय में लेकर आएं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए वैक्सीन कैंप का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप के लिए स्वास्थ्य विभाग को लेटर लिख दिया गया है स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन कैंप की तारीख देंगे उसी दिन सभी अभिभावकों को फोन करके सूचना दे दी जाएगी कि आप अपने बच्चों को विद्यालय में लाकर वैक्सीन लगवाएं। यह भी कहा कि वैक्सीनेशन कैंप में कोविड-19 के सभी नियमों को पालन किया जाएगा ।सभी विद्यार्थियों को फोन पर पहले ही मास्क पहनने व सैनिटाइजेशन और सभी से 2-गज की दूरी के लिए सूचित कर दिया गया है । यह भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि यदि आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले तथा कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करें। इस मीटिंग की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन नरेश कुमार ने की । मीटिंग में स्कूल के डायरेक्टर निशा शर्मा , स्कूल के प्रिंसिपल तरुण रोयल, राम सिंह तंवर, रश्मि और मुस्कान संजय शर्मा , संदीप रावत , शीशराम , प्रेम रावत , कविता राजपूत , सागर वशिष्ठ , गीता चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News