खोजी एनसीआर / साहून खांन मरोडा में कट नहीं देने से हरियाणा और राजस्थान के 5 शहर विकास से वंचित एक्सप्रेसवे में तिजारा, नगीना, पिनगवां, पुन्हाना, होडल स्टेट मार्ग पर मरोडा में मिले कट प्राचीन जै
न मंदिर तिजारा और 30,000 ट्रक ड्राइवरों को मिलेगा लाभ 250 गांवों की 10 लाख जनसंख्या को मुख्यधारा से जोड़ने के मांग नए साल में नीति आयोग के सबसे पिछड़े जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र नगीना उप तहसील को केंद्र और राज्य सरकार से काफी उम्मीदें हैं। हालांकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के बीच से गुजर रहे तिजारा, नगीना, पिनगवां, पुन्हाना, होडल स्टेट मार्ग पर मरोडा में कट नहीं मिलने से क्षेत्रवासियों में मायूसी जरूर है लेकिन उन्होंने अभी भी हिम्मत नहीं आ रही है। लगातार ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है ये आंदोलन तेजी से उभरता जा रहा है। जिला प्रशासन और राज्य सरकार कट देने का आश्वासन तो देती आ रहीं है किंतु ठोस कदम नहीं उठाने से लोगों में रोष पनप रहा है। जबकि क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री और जिला उपायुक्त के सामने प्रमुखता से अपनी मांग उठा चुके हैं। अभी भी एक्सप्रेसवे निर्माण पूरा होने में 2 साल का वक्त बाकी है। वहीं, तिजारा में प्राचीन जैन मंदिर तक पहुंचने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी यह कट बेहद जरूरी है। यहां से धर्मनगरी काशी, मथुरा, नंदगांव और वृंदावन भी नजदीक है। इलाके के पंच-सरपंच और गणमान्य लोग एक्सप्रेसवे का निर्माण रोकने की चेतावनी दे चुके हैं। ....................... सरकार 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मना रही हैं परंतु नगीना क्षेत्र के 68 गांवों को विकास में बराबर का हक नहीं मिला। इमरान खान, सरपंच हवननगर ........................ दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से दिल्ली-आगरा हाइवे, दिल्ली-अलवर हाइवे, तिजारा-नगीना वाया होडल हाईवे और अलवर-तिजारा वाया गुरुग्राम हाईवे को जोड़ने के लिए मरोड़ा में कट नहीं दिया। मजीद खान, सरपंच बलई ....................... नगीना तहसील के गांव शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी में सबसे पिछड़े है। जिला में 30,000 ट्रक ड्राइवर लंबी दूरी की गाड़ियां चलाते हैं उन्हें चढ़ने-उतरने के लिए कट देना जरूरी है। जाकिर हुसैन, सरपंच बनारसी .................... तिजारा, नगीना, पिनगवां, पुन्हाना, होडल आदि 5 शहरों को तरक्की की मुख्यधारा से वंचित किया जा रहा है। साल 2023 तक एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा होना है। गोपी किशन, सरपंच मरोडा ................... पांच शहरों की 10 लाख आबादी और 250 गांवों को जोड़ने में सरकार देरी ना करें। लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। रूकसीना बेगम, सरपंच बसई खांजादा
Comments