नववर्ष आगमन पर एस एल म्यूजिक एकेडमी के विद्यार्थियों ने संगीतमय कार्यक्रम में प्रस्तुत किये सदाबहार गीत।

Khoji NCR
2022-01-05 10:47:16

खोजी/नीलम कौर कालका। नव वर्ष 2022 के आगमन पर एस एल म्यूजिक अकैडमी कालका तथा परवाणू में संगीत सीख रहे विद्यार्थियों ने कालका एकेडमी के हाल में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम में एक से एक गीत प्रस्तुत

र खूब समां बांधा। एकेडमी के प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार ने बताया कि डेढ़ घंटे से ज्यादा चले इस संगीतमय संध्या में कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार हिंदू एकता संघ परवाणू के अध्यक्ष ने की। जबकि विशेष अतिथि इंदु शर्मा ने मां सरस्वती की ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का आगाज नन्हे रुद्राक्ष शर्मा ने गायत्री मंत्र प्रस्तुत कर किया, इसके पश्चात अंबर शर्मा ने "एक शबद राम जपो जी ऐसे ऐसे" प्रस्तुत किया। इसके पश्चात शिवि शर्मा ने शबद "जो मांगे ठाकुर अपने से" प्रस्तुत किया। अनिल ने "कोई परदेसी आया परदेस में" तथा धर्म चंद ने "ये जमी गा रही है आसमां गा रहा है" गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सुखदेव सुखी ने "ऐन्ना सोना क्यूं रब ने बनाया" खूबसूरत अंदाज में पेश किया। रंगीता ने बॉलीवुड सॉन्ग "नैनो की तो बात नैना जाने रे" प्रस्तुत किया। नितिका सेज़ल ने साठ के दशक का मशहूर गीत "जरा होले होले चलो मोरे साजना" बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया, जिसको श्रोताओं की भरपूर सराहना मिली। कालका की मशहूर गायक जोड़ी चंद्रकांत तथा हार्दिक ने "तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना" तथा "सोनिए जे तेरे नाल दगा मैं कमावांगा" जैसे कई मशहूर सूफी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। तेजस्वी मयंक ने सुर और ताल पर मजबूत पकड़ बनाते हुए नुसरत फतेह अली खान का मशहूर गीत "सांसों की माला पे सिमरु मैं पी का नाम" प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अंजाम तक पहुंचाया।

Comments


Upcoming News