एसपी महेंद्रगढ़ को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा धनेश कुमार विद्यार्थी, ब्यूरो, रेवाड़ी। कोरोना वैश्विक महामारी का बड़ा प्रहार जिला रेवाड़ी पर पड़ा है। करीब दो साल पहले कोरोना की पहली लहर में उपायुक
त यशेन्द्र सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे। तब उनको 15 दिन तक एकांतवास में जाना पड़ा था। उसके कुछ वक्त के बाद डीएसपी मुख्यालय हंसराज को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया। उनका कार्यालय चूंकि लघु सचिवालय में स्थित है। इस वजह से पूरे सचिवालय को कोरोना रोधी दवा का छिड़काव कराया गया। इनके अलावा कितने अधिकारी और सरकारी कर्मचारियों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया, इसका आंकड़ा तो प्रशासनिक तौर पर सामने नहीं आया मगर अब नई खबर यह सामने आई है कि एसपी राजेश कुमार और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। इस वजह से वे जांच रिपोर्ट आने के बाद एकांत वास में चले गए हैं। इस मामले में उच्च अधिकारियों ने एसपी राजेश कुमार और उनकी धर्मपत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसपी रेवाड़ी का अतिरिक्त कार्यभार एसपी महेंद्रगढ़ चंद्रमोहन को सौंप दिया है। उक्त आईपीएस जल्द रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर आकर नया कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। फिलहाल डीसी रेवाड़ी यशेन्द्र सिंह के बाद एसपी व उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने से जिला प्रशासन के अधिकारियों में मंगलवार को सारा दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
Comments