एवीटी स्टाफ ने जान की बाजी लगाते हुए इनोवा गाडी से बरामद किया 381 किलोग्राम गौमांस

Khoji NCR
2022-01-04 15:06:53

गो मांस तस्करों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर किया हत्या का प्रयास किया हथीन/माथुर : इनोवा कार में सवार गो मांस तस्करों ने नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया।

फायरिंग के दौरान हैडकांस्टेबल सतबीर छलांग लगाकर बाल बाल बचा। पुलिस ने इनोवा का पीछा कर इनोवा को कब्जे में ले लिया । परन्तु आरोपी फरार हो गए। इस मामले में हथीन थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास एवं जी एस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। घटना की जानकारी देते हुए एवीटी स्टाफ हथीन के प्रभारी हाजर खान ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि लगभग आधा दर्जन युवक इनोवा कार में लादकर गो मांस तस्करी करके दिल्ली ले जा रहे हैं। उटावड की तरफ से आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एवीटी स्टाफ के हैडकांस्टेबल सतबीर ने स्टाफ के दल के साथ मिलकर चुंगी मोड़ पर हथीन पर नाकाबंदी की। इसी दौरान उटावड की तरफ से इनोवा गाड़ी तेज गति से आती दिखाई पड़ी। हैडकांस्टेबल सतबीर ने पुलिस पार्टी के साथ इनोवा को रोकने की कोशिश की। इस दौरान इनोवा से आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। हैडकांस्टेबल सतबीर ने फायरिंग से बड़ी मुश्किल से छलांग लगाकर जान बचाई। आरोपी इनोवा कार को तेज गति से पलवल की तरफ तेज गति से ले गए। फिरोजपुर राजपूत ड्रेन के पुल के निकट इनोवा रोड से नीचे उतरकर फंस गई। पीछे से पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया । आरोपी मौके का फायदा उठाकर कर खेतों की फरार हो गए। इनोवा गाड़ी की तलाशी ली। उसमें पोलोथिन पैक में गो मांस मिला। धर्मकांटा पर वजन कराया तो 381 किलो ग्राम गो मांस मिला। मौके पर वेटरनरी डॉक्टर बुलाकर सत्यापन कराया। इस मामले में चारों आरोपियों सहाबुद्दीन, अलीजान, रियाज एवं साबिर के खिलाफ हत्या के प्रयास एवं जी एस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

Comments


Upcoming News