तावडू, 4 जनवरी (दिनेश कुमार): शहर के बाईपास पर स्थित 1 आरे के समीप 1 तेजरफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक को टक्कर मार दी। इस सडक दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकाय
त पर बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। गावं राहडी कलोनी निवासी फकरूदीन ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि गत 25 दिसंबर को सायं 6 बजे के लगभग वह व उसका लडक़ा सुबीन बाईक पर सवार होकर अपने घर से तावडू आ रहे थे। जब वह तावडू बाईपास पर स्थित आरा मशीन के पास पहुंचे तो तावडू की तरफ 1 तेज रफ्तार बाईक चालक अपनी बाइक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए लाया और उसकी बाईक में सीधी टक्कर मारी। जिस कारण उसके लडके को काफी चोटें लगी व उसके लडके के हाथ-पैर टूट गए तथा उसे भी मामूली चोटें आई। उसने अपने लडके को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देख उसे रोहतक रैफर कर दिया। पुलिस ने फकरूदीन के बयान पर बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Comments