कर्मचारी बिना सुरक्षा नियमों के तहत न करे कार्य, एसडीओ लियाकत अली।

Khoji NCR
2022-01-04 15:01:19

तावडू, 4 जनवरी (दिनेश कुमार): बिजली विभाग की ओर से लाईनमैनों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराई गई है। कोई भी कर्मचारी बिना सुरक्षा नियमों के तहत लाईन पर कार्य न करे। अगर कोई कर्मचारी नियमों का उल्लघन कर

ा पाया गया तो, उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी। मगंलवार को सब डीवीजन कार्यालय में लाईनमैनों व संबिधत स्टाफ की मिटिंग लेते हुए यह निर्देश एसडीओ लियाकत अली ने कर्मचारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हेलमेट, दस्ताने व अन्य उपकरण दिए जाते हैं, ताकि आसानी से काम कर सकें। कर्मचारी बिना दस्ताने के काम नहीं कर सकते, जल्दबाजी में जान जोखिम में डालना ठीक नहीं है। कई बार जल्दबाजी में कर्मचारी सेफ्टी बेल्ट नहीं बांधते है, जिससे बिना सुरक्षा उपकरण के जान का खतरा बना रहता है। इसलिए कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरण के बिल्कुल काम न करें। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी उल्लघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने उपभोक्ताओं से बकाया राशी शीघ्र जमा करवाने व कोराना नियमों की पालना करने के का आहवान किया। इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता नसीम अहमद, कनिष्ठ अभियंता साहबूदीन के अलावा अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News