कोरोना महामारी में समाज की मदद के साथ साथ कँवर साहेब महाराज ने गरीबो के लिए भिजवाई 700 गर्म रजाई व कम्बल।

Khoji NCR
2020-12-22 11:18:13

जिला उपायुक्त जयवीर आर्य को सौंपी गर्म रजाई व कम्बल। बेघर गरीब लोगों को शीत लहर से बचाने में राधास्वामी सत्संग दिनोद नहीं छोड़ रहा कोई कोर कसर। जयवीर फोगाट, राधास्वामी सत्संग दिनोद के परमसन्

त सतगुरु कँवर साहेब जी महाराज ने बढ़ते सर्दी के प्रकोप को देखते हुए बेघर गरीब लोगों के लिए 700 रजाई व गर्म कम्बल जिला प्रशाशन को भिजवाई हैं। आश्रम की तरफ से कमल सिंह प्रधान व रणजीत बंसल ने जिला उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य को रजाई व कम्बल सौंपे। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल व समाजसेवी सुरेंदर सिंह टीटू भी उपस्थित थे। उलेखनीय है कि हुजूर कँवर साहेब जी महाराज ने कोरोना महामारी के विरुद्ध चल रही जंग में भी जिला प्रशासन की लगातार मदद की। भिवानी के चिकित्सको को आवश्यक पर्सनल प्रोटेक्टिव एकीपमेंट किट और एन 95 मास्क उपलब्ध कराने के साथ साथ 800 किलो चावल आश्रम द्वारा गरीबो के राशन के लिए भेजा गया था। इसके अलावा कँवर साहेब जी महाराज ने 11 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में भी कोरोना महामारी से लड़ने हेतु दिये थे। जिला उपायुक्त को गर्म रजाई व कम्बल सौपते हुए आश्रम के सेवादार कमल सिंह प्रधान ने बताया कि राधास्वामी सत्संग दिनोद लोगो को न केवल आध्यात्मिकता का ज्ञान देता है बल्कि सामाजिकता का पाठ भी पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हुजूर कँवर साहेब जी महाराज ने पूरे भारत में फैली शाखाओं के सेवादारों को इस वैश्विक महामारी व सर्दी के प्रकोप के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सेवाकार्य करने के निर्देश दिए हैं। सर्वविदित है कि महाराज कँवर साहेब जी ने ही सबसे पहले कोरोना महामारी से लड़ रहे चिकित्सकीय दल के लिए अति आवश्यक प्रोटेक्टिव एकीपमेंट किट और एन 95 मास्क की जरूरत को समझा और अविलम्ब 500 किट उपलब्ध कराए। साथ ही साथ उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये भी दिए। गुरु महाराज जी दिनोद गांव को भी 2 बार सैनिटाइज करवाया था। हुजूर कँवर साहेब जी लगातार अपने सत्संगों के माध्यम से यह अपील भी करते रहे हैं कि सर्दी की शीत लहर से गरीब बेघर लोगो कर साथ साथ बेजुबान पशु पक्षियों के लिए भी उचित प्रबंध करें। हुजूर महाराज जी के अनुसार जरूरतमंद की मदद करना ही परोपकार व परमार्थ की राह अग्रसर करता है जो भक्ति के लिए आवश्यक प्रेरक तत्व हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा ने आपको सक्षम बनाया है तो आपको दिल खोल कर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए।

Comments


Upcoming News