कोरोना नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों पर चला प्रशासन का - डंडा काटे चालान।

Khoji NCR
2022-01-04 10:41:08

एसडीएम डीएसपी और थाना प्रबंधक ने भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर स्वयं काटे चालान। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए स्थानीय ए

डी एम, डीएसपी और थाना प्रबंधक भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाकर लोगों को कोरोना नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया, साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए अपील की। इसके अलावा राहगीरों से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को भी चेक किया बिना मास्क वाले राहगीरों, दुकानदारों और बाइक सवार वालों के चालान काटे गए। जानकारी देते हुए एसडीएम फिरोजपुर झिरका रणबीर सिंह ने बताया कि आगामी तीसरी लहर के मद्देनजर खतरे को देखते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रशासन पूरी तरह से काम कर रहा है। इसी क्रम में आज शहर के मुख्य बाजारों भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस प्रशासन और प्रशासन की मौजूदगी में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बिना मात्र वाले लोगों के चालान काटे गए । सार्वजनिक स्थान पर बिना वैक्सीनेशन वाले लोगों की चालान काटे गए। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले बाजार ,बस स्टैंड इत्यादि पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी चेक किए गए। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में यह महामारी विकराल रूप धारण कर सकती है। इसको रोकने के लिए वैक्सीनेशन कर आना अति आवश्यक है। इसी क्रम में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन के विभिन्न स्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाए जा रहे हैं । गांव में हर आंगनवाड़ी सेंटर, स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि में वैक्सीन का कार्य गांव के मौजूद लोगों , समाजसेवियों के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सभी वैक्सीन लगवाएं। 15 से 18 वर्ष के युवा जो किशोर है, वह स्थानीय सामुदायिक केंद्र सीएससी सेंटर आदि पर जाकर अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पर्याप्त प्रबंध किए हुए हैं । उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही गाड़ी लाइनों का पालन करें। 2 गज दूरी, मास्क है जरूरी, पर विशेष ध्यान दें। जिससे इस महामारी को टाला जा सकता है।

Comments


Upcoming News