जिला नूंह पुलिस को मिली बडी कामयाबी, एक नशा तस्कर को 5.365 किलोग्राम गांजा व अवैध हथियार देशी कट्टा सहित किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2022-01-04 10:17:08

खोजी एनसीआर / साहून खांन पुलिस अधीक्षक नूंह, वरुण सिंगला, भा0पु0से0 के नेतृत्व में जिला को नशा मुक्त करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत निरीक्षक अरविन्द कुमार प्रबन्धक थाना फिरोजपुर झिर

ा के नेतृत्व में गठित टीम ने वार्ड नं0 15, फिरोजपुर झिरका से गांजा पत्ती बेचने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार करके 5.365 किलोग्राम गांजा पत्ती व एक अवैध हथियार देशी कट्टा को बरामद करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना फिरोजपुर झिरका में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 03.01.2022 को सहायक उप-निरीक्षक सुरेन्द्र, चौकी शहर फिरोजपुर झिरका अपनी टीम के साथ गस्त पर लाल कुआ चौक फिरोजपुर झिरका पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भूरा पुत्र कमरुद्दीम निवासी वार्ड नं0 15, फिरोजपुर झिरका अपने घर पर गांजा पत्ती बेचने का काम करता है । जिसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है । जिस सूचना पर एक टीम गठित करके दबिश देकर मौका से एक नशा तस्कर को एक प्लास्टिक कट्टा सहित काबू किया । काबू करके नाम पता पूछने पर नशा तस्कर ने अपना नाम भूरा उपरोक्त बतलाया । नियमानुसार प्लास्टिक कट्टा की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखे पॉलोथीन में 5.365 किलोग्राम गांजा पत्ती व एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ । पुलिस ने गांजा पत्ती व अवैध देशी कट्टा 315 बोर को कब्जा पुलिस में लेकर थाना फिरोजपुर झिरका में उपरोक्त आरोपी के खिलाफ संबन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार किया । उपरोक्त आरोपी को आज नियमानुसार माननीय अदालत में पेश किया गया । इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में प्रधान सिपाही देवी सिंह थाना नगीना के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नजदीक गुमट बिहारी मोड, नगीना से 3 आरोपियों को ताश के पत्तों द्वारा रुपये दाव पर लगाकर जुआ खेलने के जुर्म में गिरफ्तार किया है । आरोपियों की पहचान हसीन पुत्र ईकबाल निवासी घाघस, मसरु पुत्र सलामू व ईरसाद पुत्र रफीक निवासियान कंसाली जिला नूंह के रुप में हुई । जिनके कब्जा से तलाशी के दौरान कुल 35,510 रुपये, ताश के पत्ते व अन्य सामान बरामद हुआ । उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना नगीना में संबन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Comments


Upcoming News