सोनू वर्मा नूह। सदीक नगर में बसे रोहिंग्या मुसलमानों के गायब हुई 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को 12 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के इस मामले में अभी तक पूरी तरह हाथ खाली हैं। 10 दिसंबर को
ाम करीब 5 बजे से गायब हुई नाबालिक के गुम होने व 11 दिसंबर को मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस नाबालिग को ढूंढ नहीं पाई। पुलिस की इस मामले में लापरवाही साफ देखने को मिल रही है। वहीं पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा परिवार ने पुलिस पर बच्ची को तलाश करने में लापरवाही का आरोप लगाया है। नाबालिग लड़की के माँ ने कहा कि मुझे मेरी बेटी वापिस चाहिये मेरी एक ही बेटी थी व भी 12 दिन से गायब है।अभी तक कुछ नही पता चला है। बता दे कि 13 वर्ष से नाबालिग लड़की आसमा बीवी उमर अजीज की बेटी उनके सदीक नगर समीप रेडियो मेवात के पास से बिना बताए घर से बाहर चली गई। जो कि अभी तक घर पर नहीं पहुंची परिजनों ने लड़की को इधर-उधर तलाश किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद परिजनों को नूह सिटी थाना पुलिस का मामला अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने परिवार के शिकायत पर 11 दिसंबर को एफआईआर नंबर 329,व 346 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वही इस बारे में सिटी थाना प्रभारी हरि सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर गुमशुदा लड़की का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है जल्द ही जल्द गुमशुदा लड़की का पता लगाया जाएगा। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि इस कॉलोनी में लगातार बच्चियां गुम हो रही है अभी कुछ दिन पहले भी एक नाबालिग बच्ची गुम हुई थी। लेकिन पुलिस इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
Comments