नूंह के गांव सोंख के पढ़ने वाले बच्चों व टपकन गांव के लोगों में तनातनी सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूंह। नूंह खंड के गांव सौंख के छात्र छात्राओं के साथ टपकन गांव के छात्र व उनके परिजनों के साथ हुई
ड़ाई में सौंख गांव के एक छात्र का हाथ टूट गया। जबकि कई छात्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नूंह खंड के गांव सौंख से हर दिन कक्षा नौवीं, दसवीं, गयारहवीं व बारहवीं में पढऩे के लिए सैंकड़ों छात्र छात्राएं टपनक गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढऩे के लिए जाते हैं। रास्ते में कई बार टपकन गांव के छात्र व अन्य शरारती तत्व सौंख गांव के छात्र छात्राओं के साथ गलत हरकत करते हैं इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार टपकन गांव के लोगों को अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। टपकन गांव के छात्रों व उनके परिजनों ने सौंख गांव के छात्र छात्राओं के साथ गलत हरकत की जिसका विरोध करने पर उन्होंने सौंख गांव के एक छात्र परवेज पुत्र इसेखां का हाथ टूट गया। जबकि परवेज के भाई रोहिल, माजिद, साहिल, तोहिद, सलमान को भी काफी चोटें आई है। इस मामले की सूचना के बाद सौंख व टपकन गांव के लोगों में आपसी तनाव हो गया। इसके बाद नूंह सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। उपायुक्त से की अलग स्कूल बनाने की मांग : इस मामले के बाद शुक्रवार को सौंख गांव के सैंकड़ों लोगों ने उपायुक्त शक्ति सिंह से मिलकर सौंख गांव के स्कूल को सीनियर सेकेंडरी कराने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से आसमोहम्मद, राजेंद्र, साजिद, जमशेद, मुस्ताक, हासम, आमीन व मुस्तफा सहित अन्य ग्रामीणों ने मांग की उनकी यह समस्या पुरानी है पूर्व से गांव के छात्र छात्राओं के साथ गलत हरकत की जाती है ऐसे शरारती तत्वों से निपटने में प्रशासन को उनकी मदद करनी चाहिए। उपायुक्त ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। क्या कहते हैं थाना प्रभारी : नूहं सदर थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को मिली है पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया है अभी दोनों पक्ष आपस में समझौते की बात कर रहे हैं अगर पुलिस को शिकायत दी जाएगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार के शरारती तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Comments