हथीन/माथुर : 22 अक्टूबर को भीमसीका गांव स्थित डेयरी पर सीएम फ्लाइंग स्टाफ की छापेमारी के दौरान पुलिस स्टाफ पर जानलेवा हमला करने, पुलिस की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने, सरकारी काम में बाधा डालन
के मामले में एवीटी स्टाफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी देते हुए एवीटी स्टाफ के प्रभारी अब्बास खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मोहम्मद हसीन एवं मुन्फेद निवासी भीमसीका को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। जांच अधिकारी सतपाल ने बताया कि आरोपियों से पुलिस पर किए गए जानलेवा हमले के संदर्भ में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की भी अभी पुलिस को तलाश है। उल्लेखनीय है डेयरी पर छापेमारी के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला किया गया तथा पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे।
Comments