अद्भूत कवि, सक्षम प्रशासक व उल्लेखनीय सुधारवादी के रूप में वाजपेयी ने बनाई पहचान : भारती सैनी.

Khoji NCR
2021-12-25 12:54:48

पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर आवास पर कायक्रम कर दी श्रद्धांजलि नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ भारत में बड़ा दिन कहे जाने वाले 25 दिसंबर को ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

ा जन्म हुआ था। इनकी जयंती पर शनिवार निवर्तमान नप चेयरपर्सन भारती सैनी के आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान निवर्तमान मनोनित पार्षद महेंद्र गौड़ भी मौजूद रहे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भारती सैनी ने कहा कि वें एक महान राष्ट्रवादी थे। जिन्होंने एक प्रख्यात वक्ता, अद्भूत कवि, सक्षम प्रशासक और एक उल्लेखनीय सुधारवादी के रूप में अपनी पहचान बनाई। भारत के सार्वजनिक जीवन में अटलजी के जबरदस्त योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में अटलीजी ने कई दूरदर्शी निर्णय लेकर एक मजबूत भारत की नींव रखी। साथ ही देश में सुशासन की कल्पना को चरितार्थ करके दिखाया। मोदी सरकार हर वर्ष अटलजी के योगदानों का स्मरण कर बड़ी उत्साह में सुशासन दिवस मनाती है। महेंद्र गौड़ ने कहा कि उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था, इस दिन को भारत में बड़ा दिन कहा जाता है। प्रधानमंत्री रहते उनके किए काम अक्सर चर्चा के केंद्र में रहते है। अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक रहे हैं, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी नाम से राजनैतिक पार्टी बनी। 1968 से 1973 तक अटली बिहारी वाजपेयी जनसंघ के अध्यक्ष रहे और वे जीवन भर भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे। उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पांचजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। इस मौके पर पार्षद मोहनलाल शर्मा, पार्षद दिनेश सैनी, पार्षद कृष्ण यादव, पार्षद प्रतिनिधि धूपसिंह, धर्मेंद्र गोस्वामी, लक्ष्मणसिंह, नमन शर्मा, यश सैनी, जीतू गोस्वामी, प्रवीण गोस्वामी व समाजसेवी संजय सैनी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News