होडल, डोरीलाल गोला सर्दी के मौसम को देखते हुए शुक्रवार को भारत विकास परिषद के तत्वाधान में नंबर एक सरकारी स्कूल के प्रांगण में जर्सी वितरन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ
ाता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा अध्यक्षता परिषद के प्रांतीय संयोजक डा. जेके मित्तल ने की। इस मौके पर सरकारी स्कूल के सैकडों छात्र-छात्राओं को जर्सियां वितरित की गई। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित जर्सी वितरन कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय संयोजक डा. जेके मित्तल ने कहा कि जन सेवा से बडी कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीव बच्चे अपने घरों से ठिठरते हुए स्कूल में पहुंचते हैं जिन्हें देखते हुए परिसर ने जर्सी वितरन कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए जिससे की गरीव बच्चों की सहायता हो सके। उन्होंने बताया कि नंबर एक स्कूल के सैकडों बच्चों को इस कार्यक्रम के अंतर्गत जर्सियां वितरित की गई है और आगे भी परिषद अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को जर्सियां वितरित करेगा। कार्यक्रम के इस मौके पर परिषद के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
Comments