होडल, डोरीलाल गोला होडल सीआइए पुलिस ने गांव गौडोता में पुरानी रंजिश के चलते चार दिन पहले गोली मारकर हुई दिनेश की हत्या के मामला का मुख्य आरोपी बर्खास्त फौजी राहुल उर्फ सुधार को गिरफ्तार कर लि
या है। पुलिस पकडे गए आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी। पुलिस पकड़े गए आरोपी से वारदात में इस्तेमाल होने वाले हथियार व अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी। ज्ञात रहे कि 20 दिसंबर को सुबह घर से घुमने के लिए निकले गांव गौडोता निवासी दिनेश की गांव के सरकारी स्कूल के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। दिनेश की हत्या गांव के ही बर्खास्त फौजी राहुल उर्फ सुधार ने पुरानी रंजिश के चलते की थी। पुलिस ने मृतक दिनेश के चचेरे भाई की शिकायत पर राहुल सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। सीआइए पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी राहुल को देर रात हसनपुर चौक के पास गिरफ्तार कर लिया। सीआइए प्रभारी जंगशेर ने जानकारी में बताया कि पुलिस ने जब राहुल से पूछताछ की तो उसने बताया कि कुछ दिनों पहले दिनेश ने उसके परिवार के साथ झगडा किया था उसी रंजिश के चलते उसने दिनेश की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रभारी ने बताया कि हत्यारा राहुल जब फौज में था तो उसने फौज में ही किसी के साथ झगडा कर दिया था जिसके कारण उसे फौज से बर्खास्त कर दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस पकडे गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी क्योंकि पकड़े गए आरोपी से वारदात में इस्तेमाल होने वाले हथियार की बरामदगी व अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी।
Comments