सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम आयोजित

Khoji NCR
2021-12-24 13:22:58

बाजार से सामान लेते समय दुकानदार से बिल अवश्य लेना चाहिए : अरुण कुमार नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव)÷ सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी कार्यालय में आज सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी

रुण कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार ने ‘‘जागो ग्राहक जागो’’ के माध्यम से ग्राहकों को अपने अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाजार से सामान लेते समय दुकानदार से बिल अवश्य लेना चाहिए और रेट के मोल भाव भी करने चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपभोक्ता फोरम के विषय में लोगों को जागरूक किया। हमें उपभोक्ता फोरम किस प्रारूप के तहत जाना चाहिए इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपनी बीमा पॉलिसी भी करवाते समय उसके नियम व शर्त अनुसार ही करवानी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो नियमानुसार उपभोक्ता फोरम में हर ग्राहक को जाने का अधिकार है। इस अवसर पर पर रवि कुमार निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति ने उपभोक्ताओं को बताया कि घर का गैस सिलेण्डर भी लेते समय उसका वजन करवाना चाहिए और सभी राशन की दुकान पर भी तोलकर सामान लेना चाहिए तथा उनका बिल अवश्य लेना चाहिए और किसी भी समस्या के लिए उपभोक्ता फोरम में अवश्य जाना चाहिए। इस अवसर पर विभाग की निरीक्षक प्रीति यादव, नीरज कुमार व सत्यवीर सिंह उपनिरीक्षक ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में वेद प्रकाश व अन्य डिपोधारक भी उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News