आमजन को सरल, सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने के लिए आगे आएं बार एसोसिएशन के पदाधिकारी : डा. बनवारी लाल - *बार एसोसिएशन बावल के नयनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल - *सहकारिता
मंत्री ने सभी नयनिर्वाचित पदाधिकारियों और बार सदस्यों को दी शुभकामनाएं* धनेश विद्यार्थी, ब्यूरो *रेवाड़ी, 24 दिसंबर* । हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि आमजन को सरल, सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने के लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी आगे आएं और अपने कार्य का निर्वहन पूरी निष्ठï व ईमानदारी से करें। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल शुक्रवार को बार एसोसिएशन बावल के शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने बार एसोसिएशन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देते हुए बार एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को ईमानदारी व मेहनत से अपना कार्य करने का आह्वान किया। डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश और समाज हित में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच समन्वय जरूर है। अधिवक्ता परिवादियों को न्याय सुलभ करने के साथ ही जनहित के मुद्दे पर भी मुखर रहते हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बावल में लेबर कोर्ट की स्वीकृति हो गई है। जनवरी माह में उन्होंने कहा कि आपको अन्याय के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। हर समूह को न्याय मिले इसकी पूरी व्यवस्था की जाए। सभी अधिवक्ताओं को भी इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। व्यक्ति को सस्ता व सुलझ न्याय मिले इसके लिए आपको हर समय सामूहिक स्तर पर प्रयास करते रहना होगा। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री की उपस्थिति में बार एसोसिएशन बावल के नयनियुक्त पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते हुए अपना कार्य पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल व एसडीएम बावल संजीव कुमार ने सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल का समारोह में पहुंचने पर अभिनंदन किया।
Comments