अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ देने में कारगर सिद्ध हो रहे अंत्योदय मेले : कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-12-24 13:02:36

नूंह, 24 दिसंबर : हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ देने

ें कारगर सिद्ध हो रहे हैं। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह शुक्रवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के द्वितीय फेस के तहत डीआरडीए हॉल नूंह में आयोजित अंत्योदय मेले में लाभार्थियों का स्वीकृति ऋण पत्र सौपंने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 50 लोगों को स्वीकृति पत्र भी सौंपे। यहां यह भी बता दे कि 29 व 30 नवंबर नूंह में लगाए गए मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेले में 495 चिन्हित लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किया था। उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने मेले में लगी विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाती स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम हैं और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेले से दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है इसके लिए 42 योजनाएं चिन्हित की गई हैं जो इन परिवारों की आमदनी बढ़ाने में मददगार होंगी। इनमें पात्रता के लिए एससी,बीसी, महिला, दिव्यांग को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए कृषि, मत्स्य, पशुपालन व डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ स्किलिंग में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के पहले चरण में 50 हजार से 1 लाख रूपए वार्षिक आय तक के परिवारों को आय दोगुनी तक लेकर जाना है इसके लिए बैंक का पूरा सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्रपाल, एलडीएम पंकज सिन्हा, डा. इरफान, जिला रैडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, बीडीपीओ कुलजीत सिंह, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News