नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित कुमार यादव )÷ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट उन लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है जिन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है।
उन्होंने बताया कि सभी नागरिकों को यह टीका लगवाना चाहिए। भविष्य में कहीं भी ट्रैवलिंग के लिए भी सर्टिफिकेट की मांग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 1.56 लाख ऐसे नागरिक हैं जिनको दूसरी डोज लगनी है। यह सभी नागरिक तुरंत प्रभाव से टीका लगवाएं। ऐसे में 90 हजार के आसपास ऐसे नागरिक हैं जिन्होंने एक भी डोज नहीं लगवाई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि जिला में एक भी नागरिक वैक्सीनेशन से वंचित ना रहे। यह सुरक्षा चक्र वायरस से बचाने के लिए बहुत ही जरूरी है। इसमें नागरिकों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। नागरिक दूसरी डोज जरूर लगवाएं, दोनों डोज लगने के बाद ही बनता है मजबूत सुरक्षा चक्र नारनौल। उपायुक्त अजय कुमार ने कोरोना को लेकर लोगों से ऐहतियात बरतने का आह्वान किया है तथा साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने की अपील भी की है। उपायुक्त ने बताया कि ऐसा देखने में आ रहा है कि जिला में कुछ नागरिक पहली डोज़ लगवाने के बाद दूसरी डोज़ के लिए ज्यादा उत्साहित या इच्छुक नहीं है। वैक्सीन की एक डोज लेकर संक्रमण से सुरक्षा चक्र पूरा नहीं होता है। कोरोना से जारी जंग को मजबूत प्रतिरोधक क्षमता से ही जीता जा सकता है। इसके लिए टीकाकरण ही सबसे मजबूत हथियार है। उन्होंने बताया कि हो सकता है भविष्य में दूसरे स्थानों पर जाने के लिए कोविड-19 का टीका लगा हुआ जरूरी कर दिया जाए। कई जगह अभी सर्टिफिकेट देखा जाता है। ऐसे में फिर से एकदम वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ में शामिल होने के बजाय नागरिक समय पर ही अपना टीका लगवा लें। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ विभिन्न विभाग भी जिला महेंद्रगढ़ के लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को खुद भी आगे आकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए।
Comments